Tuesday, 28 January 2025

बिना कॉपी जांच के नंबर देने वाली अध्यापिका निलंबित, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- यह बहुत गंभीर मामला


बिना कॉपी जांच के नंबर देने वाली अध्यापिका निलंबित, शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर बोले- यह बहुत गंभीर मामला

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की दसवीं साइंस की परीक्षा में बिना उत्तर पुस्तिका जांचे मनमाफिक नंबर देने के आरोप में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भगवानगंज अजमेर की विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती निमिषा रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

श्रीमती निमिषा रानी पर आरोप है कि उन्होंने माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किए बिना सिर्फ योग में अंक दिए, जो कि गंभीर लापरवाही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भेरूंदा, ब्लॉक भेरूंदा, जिला नागौर निर्धारित किया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अत्यंत गंभीर मामला है। बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

Previous
Next

Related Posts