कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने छोटे भाई और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए शनिवार रात को दौसा जिले में जोरदार प्रचार किया। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जो अपने जोशीले अंदाज के लिए मशहूर हैं, लवाण गांव में प्रचार के दौरान महिलाओं के अनुरोध पर लोकगीत 'किरोड़ी बाबा चीज सोना की...' पर ठुमके लगाते नजर आए। इस गीत के जरिए महिलाओं ने किरोड़ी लाल मीणा के स्वर्णिम व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
डॉ. किरोड़ी लाल दौसा सीट पर उपचुनाव के लिए डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं और गांव-ढाणियों में जाकर वोटरों से समर्थन की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने भाई के लिए हर गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से वोट की मनुहार कर रहे हैं। प्रचार के दौरान वे गांव की महिलाओं और युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय नजर आए।
यह पहली बार नहीं है जब किरोड़ीलाल मीणा को किसी लोकगीत या डीजे पर नाचते हुए देखा गया है। इससे पहले भी वे चुनावी और सामाजिक आयोजनों में इसी प्रकार उत्साहपूर्वक ठुमके लगाते रहे हैं, जिससे जनता में उनके प्रति विशेष आकर्षण बना हुआ है।
डॉ किरोड़ीलाल मीणा जी ने संभाली उपचुनाव की कमान गाँव-गाँव जाकर कर रहे हैं प्रचार-प्रसार!@DrKirodilalBJP @BharatRaftarTV @BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/vR8qiGH1cz
— Team Kirodilal Meena (@teamdrkirodilal) October 27, 2024