Tuesday, 28 January 2025

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: न्यूजीलैंड ने 32 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर जीता खिताब, एमेलिया कर्र बनीं जीत की हीरो


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: न्यूजीलैंड ने 32 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर जीता खिताब, एमेलिया कर्र बनीं जीत की हीरो

न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। यह दोनों टीमों का पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका था, लेकिन तीसरी बार फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड ने आखिरकार यह बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका लगातार दूसरे साल फाइनल में हार का सामना करने को मजबूर हुई।

न्यूजीलैंड की पारी: न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से युवा ऑलराउंडर एमेलिया कर्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा सहयोग दिया, जिससे टीम इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

साउथ अफ्रीका की पारी: 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में नजर आई और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 126 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में भी एमेलिया कर्र ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

एमेलिया कर्र बनीं स्टार: न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत की हीरो रही एमेलिया कर्र, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से 44 रन बनाए, बल्कि गेंदबाजी में भी 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एमेलिया को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया।

फाइनल की खास बातें:

  • न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए।
  • साउथ अफ्रीका की टीम 126 रन ही बना सकी।
  • एमेलिया कर्र ने 44 रन बनाए और 3 विकेट झटके।
  • न्यूजीलैंड ने 32 रन से जीत दर्ज की और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड की इस शानदार जीत के साथ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो गया, और एमेलिया कर्र के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें इस टूर्नामेंट का सबसे चमकता सितारा बना दिया।

Previous
Next

Related Posts