Thursday, 21 November 2024

राजस्थान में ड्रग्स कारोबार पर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सवाल


राजस्थान में ड्रग्स कारोबार पर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सवाल

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राज्य में ड्रग्स कारोबार को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। जूली ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री राज्य में अपराध के आंकड़े कम होने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री का कहना है कि राज्य में पकड़ी गई 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से आई है। जूली ने मुख्यमंत्री से इस आरोप पर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देने की अपील की है।

टीकाराम जूली ने बताया कि हाल ही में मध्य प्रदेश में 1814 करोड़ रुपये और 168 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई, जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि ड्रग्स की जड़ें राजस्थान में फैली हुई हैं। जूली का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्यमंत्री को इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर अपराध के आंकड़ों को लेकर बाजीगरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार ने माना था कि 2024 के पहले छह महीनों में महिला अपराध के 20,776 मामले दर्ज किए गए हैं। जूली ने कहा कि बढ़ते अपराधों के बीच मुख्यमंत्री का दावा असंगत है और इसे सही करने की आवश्यकता है।

राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर जोर देते हुए जूली ने भिवाड़ी में एक ज्वैलर की हत्या और दिल्ली हाइवे पर एक होटल में रंगदारी के लिए की गई फायरिंग की घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती हैं और जयपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे आर्थिक केंद्र में नागरिक सुरक्षा के प्रति सरकार को विशेष सजगता बरतने की आवश्यकता है।

जूली ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में असफल रही है और केवल आंकड़ों और दिखावे से सुशासन का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन धरातल पर दिखना चाहिए, न कि केवल सरकार के आंकड़ों और बयानों में।

Previous
Next

Related Posts