Thursday, 21 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा ने जर्मनी में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए किया निवेशकों का आमंत्रण, बवेरिया राज्य से साझेदारी की पहल


मुख्यमंत्री शर्मा ने जर्मनी में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए किया निवेशकों का आमंत्रण, बवेरिया राज्य से साझेदारी की पहल

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी के म्यूनिख में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए एक भव्य रोडशो का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने जर्मनी को इस समिट का 'पार्टनर कंट्री' बनने का आमंत्रण दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने बवेरिया राज्य चांसलरी के प्रमुख डॉ. फ्लोरियन हरमन से मुलाकात की और जर्मन निवेशकों के लिए नीमराणा की तर्ज पर एक विशेष निवेश क्षेत्र स्थापित करने की पेशकश की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान और बवेरिया के बीच सिस्टर पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा, जिसमें विशेषकर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया जाएगा।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री शर्मा और उनके प्रतिनिधिमंडल ने डॉयचेस म्यूजियम का दौरा किया, जहाँ जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के साथ आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। जर्मन कंपनी एसएफसी एनर्जी एजी ने राज्य में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने में रुचि व्यक्त की। राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी (आरएजी) के सदस्यों ने भी प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया, जहाँ मुख्यमंत्री ने राजस्थान के अनिवासी समुदाय को राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, 9-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें कृषि, शिक्षा, स्टार्टअप, अक्षय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र होंगे। राजस्थान सरकार का यह समिट देश-विदेश के निवेशकों को राज्य में निवेश का आमंत्रण देने का प्रयास है।

Previous
Next

Related Posts