Wednesday, 05 February 2025

कनाडा-भारत संबंधों पर कनाडाई पीएम ट्रूडो का बयान: "हमने इस तनाव को नहीं चुना"


कनाडा-भारत संबंधों पर कनाडाई पीएम ट्रूडो का बयान: "हमने इस तनाव को नहीं चुना"

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा-भारत संबंधों में बढ़ते तनाव पर कहा कि कनाडा ने यह स्थिति जानबूझकर नहीं बनाई। ट्रूडो ने कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है और हम लंबे समय से ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं। हालांकि, जब हमें खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली कि पिछले साल खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है, हमने भारत सरकार से सहयोग करने की अपील की।"

उन्होंने बताया कि कनाडा ने भारत को हर स्तर पर इस मामले से अवगत कराया और प्रधानमंत्री मोदी से भी संपर्क किया। "दुर्भाग्यवश, भारत ने हर बार इनकार किया और हमारे अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल उठाए," ट्रूडो ने कहा। उन्होंने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने भी भारतीय एजेंसियों से संपर्क किया लेकिन भारत ने सहयोग से इनकार कर दिया। ट्रूडो ने कहा, "हमारी प्राथमिकता कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा है, लेकिन भारत सरकार ने हमारी कोशिशों को अस्वीकार कर दिया, जिससे हमें आपराधिक संगठनों पर कार्रवाई करनी पड़ी।

    Previous
    Next

    Related Posts