Saturday, 23 November 2024

नागौर में बुजुर्ग दंपत्ति की पानी की टंकी में मिली लाशें, सुसाइड नोट में परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप


नागौर में बुजुर्ग दंपत्ति की पानी की टंकी में मिली लाशें, सुसाइड नोट में परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप

राजस्थान के नागौर जिले के करणी कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग हजारीराम विश्नोई और उनकी 68 वर्षीय पत्नी चावली देवी ने कथित रूप से अपने घर की पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। घर की दीवारों पर चिपके हुए सुसाइड नोट में विश्नोई ने अपने बेटों, बहुओं और अन्य रिश्तेदारों पर संपत्ति विवाद के चलते प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पड़ोसियों ने बताया कि दो दिनों से बुजुर्ग दंपत्ति को नहीं देखा गया था, जिससे चिंतित होकर उन्होंने उनके बेटे को सूचित किया। इसके बाद बेटे ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर की टंकी का ढक्कन खुला मिला और उसमें दंपत्ति के शव तैरते हुए दिखाई दिए।

कोतवाली थाना अधिकारी मनीष देव ने बताया कि दोनों शवों को टंकी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि "हजारीराम विश्नोई का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि उनकी पत्नी का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा।"

सुसाइड नोट में हजारीराम ने अपने बेटों और रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति को लेकर की जा रही प्रताड़ना का उल्लेख किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts