Friday, 22 November 2024

हरियाणा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, राहुल गांधी ने नेताओं की प्राथमिकताओं पर उठाए सवाल


हरियाणा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, राहुल गांधी ने नेताओं की प्राथमिकताओं पर उठाए सवाल

नई दिल्ली हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की निजी प्राथमिकताओं ने पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि पार्टी के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जो हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट तैयार करेगी और हाईकमान को सौंपेगी। हालांकि, इस कमेटी में कौन से नेता शामिल होंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

करीब आधे घंटे चली इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि हार के कई कारणों पर चर्चा हुई, जिनमें चुनाव आयोग से संबंधित मुद्दे और नेताओं के आपसी मतभेद भी शामिल हैं। माकन ने कहा कि सभी एग्जिट पोल और सर्वे गलत साबित हुए हैं, जो पार्टी के लिए एक गहन समीक्षा का विषय है।

बैठक में भूपेंद्र हुड्‌डा और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। बैठक के निष्कर्ष और आगे की रणनीति पर आगे की जानकारी केसी वेणुगोपाल द्वारा दी जाएगी।

Previous
Next

Related Posts