बाड़मेर अभियान के तहत एक स्पा सेंटर पर छापा मारा गया, जहां से 4 युवतियों और 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह घटना उस समय हुई जब जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नेशनल हाईवे 68 पर चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक सफाई अभियान का नेतृत्व कर रही थीं। अभियान के दौरान जब कलेक्टर स्पा सेंटर के पास पहुंचीं, तो संचालक ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, जिससे शक पैदा हुआ।
टीना डाबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर, एसडीएम और यूआईटी सचिव की सहायता से दरवाजा तोड़कर तलाशी ली, जहां स्पा सेंटर के कमरों में 4 युवतियां और 2 युवक मौजूद पाए गए। इसके बाद पुलिस टीम को बुलाकर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कोतवाली थाने भेजा, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में लंबे समय से स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति जैसी अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। शहरवासियों ने कई बार इन स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस की कथित मिलीभगत से इन केंद्रों पर मसाज के नाम पर अनैतिक कार्य किए जा रहे थे।
कचरे और अस्पतालों के बाद अब बाड़मेर में स्पा सेंटर की बारी...! @dabi_tina ने जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है.#Rajasthan pic.twitter.com/d98akEigxd
— Vikram Yadav (@VikramYadavRJ) October 9, 2024