Wednesday, 13 November 2024

सचिन पायलट का दावा: हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस समर्थित गठबंधन की सरकार


सचिन पायलट का दावा: हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस समर्थित गठबंधन की सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस समर्थित गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन चुनावों में अपने पक्ष में प्रचार करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा और केंद्र सरकार ने पर्दे के पीछे से कई राजनीतिक चालें चलीं, लेकिन जनता ने कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देने का फैसला किया है। पायलट ने यह भी कहा कि इस चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो बदलाव की दिशा में जनता का संकेत है।

पार्टी नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व तय करने की एक प्रक्रिया होती है, जिसमें विधायक दल की बैठक और केंद्रीय नेतृत्व के अवलोकन के बाद फैसला होता है।

वन नेशन, वन इलेक्शन पर बात करते हुए पायलट ने भाजपा पर कटाक्ष किया कि यह वही पार्टी है जो इस विचार का समर्थन करती है, लेकिन अभी भी कई राज्यों और संसदीय सीटों के चुनाव लंबित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के साथ इन पर भी चुनाव की तारीख जल्द तय होगी

इस दौरान पायलट ने टोंक में नेता सऊद सईदी के निवास पर जाकर उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Previous
Next

Related Posts