कानपुर टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बारिश में धुलने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ेगा, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें दिन बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
चौथे दिन, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेट दिया और इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 35 ओवर में 285 रन बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। भारतीय बल्लेबाजों ने तेज खेलते हुए न सिर्फ रन बनाए, बल्कि मैच को ड्रॉ से नतीजे की ओर मोड़ दिया। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया और बांग्लादेश को मात्र 146 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई।
Rishabh Pant hits the winning runs 💥
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
He finishes off in style as #TeamIndia complete a 7-wicket win in Kanpur 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nl2EdZS9VF
इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की रणनीति की अहम भूमिका रही। पहले दिन भी बारिश के कारण केवल 35 ओवर का खेल हो सका था, और दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बावजूद रोहित और गंभीर ने आक्रामक क्रिकेट खेलकर मैच को जीतने की ठान ली। भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाकर बता दिया कि वो ये मुकाबला जीतने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की हार सुनिश्चित की।
यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी कानपुर टेस्ट में देखने लायक थी। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 51 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी 51 रन जोड़े। जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। भारतीय टीम की यंग ब्रिगेड के शानदार प्रदर्शन से कानपुर टेस्ट में शानदार जीत हासिल हुई, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मजबूत स्थिति में पहुंच गई।