नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले हरियाणा में भाजपा की सरकार गिरना तय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी डबल इंजन की सरकार का हरियाणा प्रदेश की जनता धुंआ निकालेगी।
जूली लोहारू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजवीर फरटीया के समर्थन में गांव दिगावा जाटान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जूली बोले पिछले एक दशक से हुए जनता के शोषण का आगामी 5 अक्टूबर को बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तानाशाह भाजपा सरकार का 8 अक्टूबर को तख्तापलट होना निश्चित है। हरियाणा के चुनावी रण में चुनाव प्रचार की कमान संभालने उतरे टीकाराम जूली पिछले 5 दिन से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि किसानों और युवाओं की धुर विरोधी भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा में जंगल राज कायम कर रखा था। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का विकास विधानसभा से होता है इसलिए इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जिताकर पवित्र सदन में भेजने का काम करें। उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण से छेड़छाड़ के बयानवीर नेताओं को इस विधानसभा चुनाव में हमें हर हाल में सबक सिखाना है।
इस अवसर पर कांग्रेस के सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पिलानी विधायक पितराम काला, संजीव बारेठ, अशोक बोहरा, योगेश मेहता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।