उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन भवनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक होटल से चोरी किए गए 5 लाख रुपये कीमत के ब्रांडेड वायर के बंडल जब्त किए हैं। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें कबूल की हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने बताया कि 19 सितंबर को शोभागपुरा निवासी राहुल डांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन होटल के लिए मंगवाए गए 5 लाख रुपये के ब्रांडेड वायर के बंडल चोरी हो गए थे। जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त कैलाश पुत्र रामलाल निवासी नया गुड़ा, थाना नाई, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। कैलाश ने दिन में मजदूरी के बहाने भवनों की रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया।
घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी गोयल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, सीओ कैलाश चंद खटीक और एसएचओ हिमांशु सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त कैलाश को डिटेन किया। पूछताछ में कैलाश ने चोरी किए वायर को कैलाश पुत्र शंकरलाल निवासी सुरो का गुड़ा, थाना कुराबड़, उदयपुर को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने खरीददार को भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल बरामद किया।
पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि कैलाश चुनाई का काम करता है और दिन में मजदूरी के बहाने से रेकी कर रात को चोरी करता है। 6 सितंबर को उसने होटल से वायर के बंडल चोरी किए और उन्हें सुनसान जगह पर छुपा दिया। बाद में उसने अपने दोस्त को ये वायर बेच दिए। आरोपी ने उदयपुर और राजसमंद में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं कबूल की हैं।