पर्यटन कमिश्नर विजय पाल ने इस 25 वें आईफा अवॉर्ड शो के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसमें आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर भी मौजूद थे। यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन 7 से 9 मार्च, 2025 तक जयपुर में होगा।
राजस्थान सरकार और आईफा के बीच इस करार के बाद, जयपुर अगले साल बॉलीवुड के सितारों और फिल्मी जगत की हस्तियों का केंद्र बनेगा। इस आयोजन से न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और समृद्ध परंपराओं को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
आज 'IIFA होस्ट सिटी सिग्नेचर सेरेमनी' कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। यह आयोजन 7 से 9 मार्च 2025 को गुलाबी नगरी जयपुर में होगा, जिसमें राजस्थान अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध इतिहास को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। #IIFA2025 #IIFA #जयपुर #राजस्थानसंस्कृति pic.twitter.com/acNX00DTLn
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 22, 2024