Friday, 20 September 2024

कांग्रेस सांसद हरीश मीणा की किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात: डिंपल मीणा हत्याकांड पर उठाए सवाल


कांग्रेस सांसद हरीश मीणा की किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात: डिंपल मीणा हत्याकांड पर उठाए सवाल

कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा ने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। यह मुलाकात करौली जिले के हिंडौन सिटी में 10 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा की हत्या के मामले पर केंद्रित रही, जो पिछले पांच महीनों से न्याय की प्रतीक्षा कर रही है। इस मामले में अभी तक आरोपी सजा से कोसों दूर हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। साथ ही, यह मामला अब प्रदेश सरकार के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है।

डिंपल मीणा केस: पांच महीने बाद भी न्याय की प्रतीक्षा

डिंपल मीणा हत्याकांड में न्याय की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पिछले 5 महीनों से आरोपियों को सजा नहीं मिल सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर जनता में गुस्सा और नाराजगी फैल रही है। इस बीच, हरीश मीणा ने इस संवेदनशील मामले पर किरोड़ी लाल मीणा से चर्चा की और मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने इस हत्याकांड में पुलिस की ढिलाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि निर्दोष बच्ची को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।

किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात में उठाए गए मुद्दे

हरीश मीणा के साथ इस मुलाकात में भजनलाल जाटव, विधायक रामकेश मीणा, इंदिरा मीणा, मांगीलाल मीणा, अनीता जाटव समेत अन्य कांग्रेसी सदस्य भी शामिल हुए। इन सभी ने डिंपल मीणा हत्याकांड की जांच को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में पुलिस जांच पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे।

आईजी राहुल प्रकाश की रिपोर्ट और हत्याकांड की सच्चाई

इस हत्याकांड की जांच में आईजी राहुल प्रकाश की भूमिका प्रमुख रही है। उन्होंने ही इस मामले की सच्चाई उजागर की थी, जिसके बाद से पुलिस की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि डिंपल मीणा की हत्या उसके माता-पिता और मामा ने मिलकर की थी। परिवार ने इस मामले को एक साजिश के तहत दुष्कर्म और हत्या का रूप देने की कोशिश की थी ताकि निर्दोष लोगों को फंसाया जा सके।

क्या है डिंपल मीणा हत्याकांड?

9 मई को हिंडौन सिटी के थाना नई मंडी में 10 वर्षीय मूक-बधिर बालिका डिंपल मीणा को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां 20 मई को उसकी मौत हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई गई कि कुछ अज्ञात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जलाकर मार डाला।

जांच में साजिश का खुलासा

भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश द्वारा गठित एसआईटी की जांच में सामने आया कि डिंपल मीणा की हत्या उसके माता-पिता और मामा ने मिलकर की थी। उन्होंने बच्ची के फ्रूटी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया और उसके बाद पेट्रोल छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया। यह साजिश रचने का उद्देश्य ललित शर्मा नामक व्यक्ति को फंसाना था। जांच के बाद पुलिस ने माता-पिता और मामा को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कांग्रेस की मांग: डिंपल मीणा को न्याय मिले

इस हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सांसद हरीश मीणा ने अपनी पार्टी की ओर से आवाज उठाई है। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की। यह मामला अब न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली बल्कि प्रदेश सरकार के लिए भी एक गंभीर चुनौती बन गया है।

Previous
Next

Related Posts