Thursday, 21 November 2024

सेबी की चेयरपर्सन को हटाया जाए और जेपीसी का गठन कर महा घोटाले की जांच कराई जाए : सचिन पायलट


सेबी की चेयरपर्सन को हटाया जाए और जेपीसी का गठन कर महा घोटाले की जांच कराई जाए : सचिन पायलट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश सेबी को दिए। Hindenburg Report में सेबी की चेयरपर्सन की मिलीभगत उजागर हो गई है तो उनका तत्काल इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया ? 

21 अगस्त गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस के द्वारा धरने प्रदर्शन में बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार काम कर रही है। राष्ट्र के विकास, जनहित और जनकल्याण से उनका कोई सरोकार नहीं।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती आई है, लेकिन हम इस विषय पर चुप नहीं बैठेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हमारी यह मांग है कि तत्काल सेबी की चेयरपर्सन को हटाया जाए और जेपीसी का गठन का इस महा घोटाले की जांच कराई जाए।

Previous
Next

Related Posts