हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पहले अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी, फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या करली। मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भादरा थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 10 जुलाई बुधवार रात करीब 11:30 बजे मृतिका के भाई अनिल जाट, निवासी भरोखा पुलिस थाना सदर, सिरसा हरियाणा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मेरी बहिन राजबाला की शादी करीब 10 साल पहले रघुवीर जाट, निवासी करणपुरा के साथ हुई थी। इनके तीन बच्चे भी हैं। मेरी बहन राजबाला 14 दिन पहले पीहर से यहां करणपुरा आई थी। राजबाला और उसके पति रघुवीर के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। 10 जुलाई को हमें सूचना मिली की राजबाला कि हत्या कर रघुवीर ने खुद जहर पीकर आत्महत्या कर ली है।
मृतिका के भाई अनिल ने बताया कि जब मैं और मेरे रिश्तेदार करणपुरा पहुंचे तो देखा की राजबाला का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। उसके मुंह और सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। कुछ ही दूरी पर रघुवीर का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
भादरा थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया किमृतका के भाई अनिल कुमार ने सन्देह जताया है कि राजबाला की हत्या में रघुवीर के साथ कोई और भी संदिग्ध व्यक्ति शामिल था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रघुवीर खेत में मजदूर करने के साथ बकरी चराने का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था, इस बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते थे। आशंका है कि बुधवार को भी इसी वजह से दोनों का झगड़ा हुआ होगा। दंपती के तीन बच्चे हैं जो घटना के समय घर पर नहीं थे। बाद में घर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला।