जयपुर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर 22 जनवरी से जयपुर अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की।
भाजपा सांसद बोहरा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।आज नरेंद्र मोदी जे के नेतृत्व में भव्य राममंदिर बन रहा है। करोड़ों देशवासियों का वर्षों का सपना साकार होने जा रहा। राजस्थान की राजधानी जयपुर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है। यहां रहने वालें लाखों राम भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर से अयोध्या धाम के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलाने की आवश्यकता है जिससे जयपुरवासी भगवान श्री रामलला के दर्शन आसानी से कर सकें।
भाजपा सांसद बोहरा ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इस स्टेशन पर यात्री भार को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव यहां कराने की आवश्यकता है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गांधीनगर स्टेशन पर किया जाएगा।