नागौर जिले के मेड़ता के सिरियो के मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पारिवारिक कलह के चलते चारों ने जहर खाया। पति-पत्नी और दो बच्चियों ने जान देने की कोशिश की। गंभीर हालात में चारों को अजमेरके जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रेफर किया है।
पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची। चारों को गंभीर हालात में अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रेफर किया गया। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे का है। जब मेड़ता में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। परिवार में पति-पत्नी और दो पुत्रियों को सुबह 9 बजे मेड़ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर किया ।
शुरुआती दौर में पता चला है कि भाईयों के जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर अवसाद में आकर परिवार के चारों सदस्यों ने खेतों में छिड़काव करने वाली विषाक्त आर्गोनो फॉस्फोरस की दो शीशियां
मेड़ता के सिरियो के दामावतों के मोहल्ले में रहने वाले कैलाशचंद (45 वर्ष) पुत्र मांगीलाल, उसकी पत्नी उर्मिला (42 वर्ष), विशाका (21 वर्ष) पुत्री कैलाशचंद, कृष्णा (18 वर्ष) पुत्र कैलाशचंद ने विषाक्त पदार्थ पी लिया।
सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद सहित जाप्ता मौके पर पहुंच गए। एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बयान के लिए अजमेर रवाना किए गए हैं।