राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग से जुड़ा सवाल सूचीबद्ध था,मैने एक दर्जन से अधिक बार देश की संसद में राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई व पेयजल से जुड़ी अत्यंत महत्पूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की शेखावत ने हर बार की तरह इस बार भी जल शक्ति मंत्रालय ने गोलमाल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कहा की राजस्थान सरकार ने इस संबंध में कोई औपचारिक प्रस्ताव नही भेजा।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि शुक्रवार को राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह और केंद्र सरकार को इस कार्यक्रम में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा कर देनी चाहिए क्योंकि अब केंद्र और राज्य में एक दल की सरकार है ऐसे में निकट भविष्य में केंद्र को देश की संसद में इस विषय पर राज्य सरकार के बहाने भ्रामक जवाब नही देना पड़े ।