राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद के आम चुनाव में श्रवण कुमार विश्नोई को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया गया है। स्वायत शासन संस्थान टोंक रोड पर अयोजित चुनाव में अध्यक्ष, महामन्त्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए। इस चुनाव में सुरेश कुमार मीना को महामन्त्री निर्वाचित घोषित किया गया। डॉ. कमलदीप शर्मा को पुन: एक बार कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया। सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए मदन कुमार शर्मा को एक बार पुन्हा कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया।
अध्यक्ष के तौर पर श्रवण कुमार विश्नोई ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी कविता चौधरी को 57 वोट से हराया है। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार विश्नोई ने नगरपालिका सेवा को और अधिक सुदृढ करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने का संकल्प दोहराया तथा सभी साथी अधिकारियों को साथ लेकर चलने की अपनी प्रथमिकता दोहराई। सभी साथी अधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महामन्त्री एवं कोषाध्यक्ष को साफा ,माला पहन कर बधाई दी।