जी-20 समिटके आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंप दी। इसी के साथ जी-20 समिट समापन की घोषणा की गई।
जी-20 समिट के अध्यक्षता प्राप्त करने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा कि रविवार को सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के समय मैं भावुक हो गया था। आप जानते हैं कि मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का कितना महत्व है।
उन्होंने कहा कि ब्राजील की अध्यक्षता में अब तीन प्राथमिकताएं तय की गई है। इसमें पहली सामाजिक न्याय और भुखमरी के खिलाफ लड़ाई, दूसरी सस्टेनेबल डेवलपमेंट और तीसरा दुनिया के संस्थाओं में बदलाव शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति ने 2 दिन में अनेकों बातें और सुझाव रखें। उन्होंने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जो कुछ प्रस्ताव और सुझाव 2 दिन की सम्मिट में आए हैं उनको कैसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए पूराम इसको लेकर उन्होंने कहां कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में जी-20 समिट का एक वर्चुअल तरीके से सेशन रखा जाए । उसमें उन सभी सुझाव और प्रस्ताव पर समीक्षा की जाए । समापन के मौके पर घोषणा पत्र पर भी आपसी सहमति व्यक्त की गई।
जी-20 समिट मैं शामिल होकर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हो गए।