Wednesday, 05 February 2025

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्लामाबाद मार्च में गुरुवार 3 अक्टूबर को एक व्यक्ति  ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई। घटना के समय वे कंटेनर पर कुछ लोगों के बीच खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। तभी हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इमरान को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  अस्पताल ले जाया गया।  उनके डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि इमरान खान के पैर के टिबिया बोन में गोली लगी है। ऑपरेशन कर इसे निकाला जाएगा।

डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था। इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इमरान की पार्टी पीटीआई के सांसद फैसल जावेद  सहित 13 लोग घायल हो गए।

 पीटीआई के जनरल सेक्रेटरी असद उमर ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को संदेह है कि उनकी हत्या के प्रयास के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और एकसेना के वरिष्ठ अधिकारी का हाथ है।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने वजीराबाद में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट के अनुसार, उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजीपी और मुख्य सचिव पंजाब से घटना पर तत्काल रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया है।



    Previous
    Next

    Related Posts