जैसलमेर कलक्टर टीना डाबी सोमवार को दिवाली के दिन एक हादसे का शिकार होते-होते बच गईं।
कलक्टर टीना डाबी जिले में सोमवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान वो दीये जलाते और आतिशबाजी करती दिखी। गड़ीसर लेक और शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान टीना डाबी मौजूद रही। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आोयजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनार दुर्ग की छवि के आगे शानदार रंगीन आतिशबाजी की गई। सबने हाथों से दीयों को रोशन किया और आतिशबाजी की।
सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हो रही आतिशबाज़ी में शामिल होकर खुद पटाखा जलाने जा रही थीं। पटाखा जलाते वक्त अचानक एक चिंगारी तेज़ गति से उनके चेहरे की तरफ भड़क गई। इस दौरान कलक्टर टीना डाबी तत्काल पीछे की तरफ हट गई और वह हादसे का शिकार होने से बच गई। एकाएक दो इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया लेकिन जब पता चला कि कलेक्टर पूर्ण तरह सुरक्षित हैं तो सभी ने राहत की सांस ली । लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे होने के बाद कलक्टर के पास जगह-जगह से फोन जा रहे हैं कि उनकी तबीयत तो ठीक है ।