भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों को समर्थन बताया जा रहा है। वहीं समर्थन के मामले में पेनी मोरडॉन्ट काफी पीछे रह गईं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
#WATCH | The United Kingdom's PM-designate #RishiSunak arrives at 10 Downing Street in London.
— ANI (@ANI) October 24, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/m8dNGDN76P
ऋषि सुनक ने पीएम चुने जाने के बाद ब्रिटेन को संबोधित किया उन्होंने कहा कि अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन पाकर और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यूके एक महान देश है, लेकिन हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। अब हमें स्थिरता और एकता की आवश्यकता है और मैं अपनी पार्टी और देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम चुनौतियों से पार पा सकते हैं और अपने बच्चों और नाती-पोतों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं ईमानदारी और नम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा।