Sunday, 06 July 2025

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के चिल्ला शरीफ दरगाह के पास भागचंद कोठी की दीवार ढहने से अफरा-तफरी, कई जायरीन घायल


ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के चिल्ला शरीफ दरगाह के पास भागचंद कोठी की दीवार ढहने से अफरा-तफरी, कई जायरीन घायल

अजमेर में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के चिल्ला शरीफ क्षेत्र  में स्थित दरगाह के पास भागचंद की कोठी की एक पुरानी दीवार अचानक सड़क पर ढह गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कुछ जायरीन दीवार के पास से गुजर रहे थे, जो मलबे की चपेट में आकर हल्के रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह दीवार काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और इसकी मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरगाह क्षेत्र जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी लापरवाही चिंता का विषय है।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने अन्य जर्जर दीवारों और भवनों का निरीक्षण शुरू करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts