जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। साथ ही, उन्हें राजस्थान बुलाने के लिए केंद्र को आवश्यक पत्राचार भी कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, राजीव शर्मा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं और उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार तक जारी होने की संभावना है।
मंगलवार शाम को सेवानिवृत्त DGP डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने अपना कार्यभार अंतरिम रूप से संजय अग्रवाल को सौंप दिया। साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का प्रभार एडीजी स्मिता श्रीवास्तव को सौंपा।अब पुलिस मुख्यालय में नए डीजीपी की नियुक्ति का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
राजीव शर्मा एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक, कानून व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। यदि केंद्र से स्वीकृति मिलती है तो वे जल्द ही राजस्थान के स्थायी डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।