जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आत्मीय स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के जयपुर आगमन पर राज्यपाल स्वयं हवाई अड्डे पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राजकीय सम्मान के साथ स्वागत की औपचारिकताएं पूरी की गईं। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन और प्रोटोकॉल विभाग की ओर से समुचित व्यवस्था की गई थी। जयपुर प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राज्यपाल बागडे का यह स्वागत भाव भारतीय परंपरा और लोकतांत्रिक गरिमा की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति मानी जा रही है। दोनों उच्च पदस्थ गणमान्य व्यक्तियों की इस औपचारिक भेंट के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला।