अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सख्त निर्देशों के बाद अजमेर नगर निगम ने शहर के परकोटा क्षेत्र में स्थित 584 होटलों एवं गेस्ट हाउस की सूची सार्वजनिक तौर पर ऑनलाइन जारी कर दी है। अब आमजन नगर निगम की वेबसाइट पर अपने क्षेत्र के होटलों की वास्तविक स्थिति, उनकी मान्यता, तथा सुरक्षा मानकों के पालन की स्थिति देख सकेंगे।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब बिना पूर्णता प्रमाण पत्र (Completion Certificate) के किसी भी व्यावसायिक निर्माण, विशेष रूप से होटल और गेस्ट हाउस को बिजली-पानी के कनेक्शन जारी नहीं किए जाएंगे। यह निर्णय हाल ही में हुए होटल अग्निकांड के बाद लिया गया है, जिसमें सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी उजागर हुई थी।
श्री देवनानी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में पारदर्शिता, सुरक्षा, और नियमों की पालना अनिवार्य होनी चाहिए। इस आदेश के बाद, परकोटा क्षेत्र के भीतर और बाहर बनने वाले सभी नए व्यावसायिक निर्माणों को नगर निगम की स्वीकृति के बिना कोई उपयोगिता कनेक्शन नहीं मिलेगा।
इसके अतिरिक्त देवनानी ने गांधी भवन में पुस्तकालय उन्नयन का भी प्रस्ताव पास कराया है, जिसकी डिज़ाइन ऐसी बनाई जा रही है कि वहां एक साथ सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन कर सकें। यह पुस्तकालय बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक समर्पित रीडिंग स्पेस बनेगा, जिससे रीडिंग हैबिट (पठन रुचि) को बढ़ावा मिलेगा।
शहर की नालों की सफाई, निर्माणाधीन ड्रेनेज सिस्टम की प्रगति और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्याओं के समाधान को लेकर भी समीक्षा बैठकें शुरू कर दी गई हैं। नगर निगम इन मुद्दों पर भी सक्रियता से कार्य कर रहा है।