Tuesday, 27 May 2025

मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर कार की ट्रक से टक्कर, दो भाइयों सहित तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल, दर्शन जा रहे थे खाटूश्यामजी


मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर कार की ट्रक से टक्कर, दो भाइयों सहित तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल, दर्शन जा रहे थे खाटूश्यामजी

जयपुर के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास हुआ, जब रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रही कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

कार में सवार पांचों युवक एक ही ग्रुप के थे। जानकारी के अनुसार, कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक बुरी तरह से फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान रायबरेली के अजय यादव, अभय यादव (दोनों भाई), और आकाश यादव के रूप में हुई है।गंभीर रूप से घायल शिवम मौर्य और शुभम शर्मा का इलाज जयपुर के निम्स अस्पताल में चल रहा है।

एएसपी जयपुर ग्रामीण नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि घटना के समय युवक खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous
Next

Related Posts