राजस्थान में इस वर्ष का कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा घोषित किया गया। उन्होंने पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित डीओआईटी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर शिक्षा संकुल से जुड़कर परिणाम जारी किए। इस वर्ष 12 लाख 22 हजार 369 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे हैं और कुल परिणाम 96.66% दर्ज किया गया है, जो राज्य की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार को दर्शाता है।
रिजल्ट में इस बार भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.24% रहा, जबकि छात्रों का प्रतिशत 96.14% रहा। इस तरह छात्राओं ने छात्रों से 1.10% अधिक सफलता अर्जित की है।
जिलेवार परिणाम की बात करें तो सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर और चूरू जिले ने शीर्ष प्रदर्शन किया, जबकि धौलपुर, बारां, पाली, चित्तौड़गढ़ और करौली जिले का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा।
ग्रेड वाइज आंकड़ों के अनुसार:A ग्रेड (81-100%) में 2.48 लाख छात्र (19.65%) शामिल हुए।B ग्रेड (61-80%) में 6.62 लाख छात्र (52.38%) रहे।C ग्रेड (41-60%) में 3.09 लाख छात्र (24.46%) शामिल हुए।D ग्रेड (33-40%) में 2,143 छात्र (0.17%) दर्ज किए गए।सप्लीमेंट्री के लिए 41,368 छात्र चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें दोबारा अवसर मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने परिणामों को संतोषजनक बताया और कहा कि यह राज्य सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।