कोटा जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में शादी के जश्न के बीच एक एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना क्षेत्र में उनका पैदल जुलूस निकाला गया, जिससे अपराधियों के मन में भय पैदा किया जा सके।
ग्रामीण एएसपी सुजीत शंकर ने बताया कि यह घटना 2 मई की रात करीब 9:30 बजे की है, जब इन्द्रपुरिया (बूंदी) निवासी लक्ष्मीनारायण (25) अपनी बारात लेकर खातीखेड़ा गांव पहुंचा था। जब वह घोड़ी पर सवार था और बाराती डीजे पर नाच रहे थे, तभी अचानक विष्णु (22), रोहित (20) और सोनू (26) नामक तीन युवकों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीनारायण को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी विष्णु दुल्हन से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। शराब के नशे में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का पुलिस द्वारा जुलूस निकाला गया, ताकि क्षेत्र में कड़ा संदेश जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। मामले की आगे की जांच जारी है।