Saturday, 19 April 2025

कोटा में गाड़ी पार्किंग विवाद पर हत्या: चार आरोपी इंदौर से गिरफ्तार


कोटा में गाड़ी पार्किंग विवाद पर हत्या: चार आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

कोटा शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह दिन बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल हाडा, आर्यन हाडा, कृष्णा राठौर और मोहित जैन शामिल हैं। सभी को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

एसपी कोटा सिटी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अहिंसा सर्किल के पास पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद चारों आरोपियों ने मैकेनिक सुरेन्द्र सिंह जाटव की बेरहमी से हत्या कर दी थी, वहीं वर्कशॉप मालिक इस्तियाक अहमद घायल हो गया था। मृतक की पत्नी अनीता जाटव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. दुहन ने स्वयं मौके का गहन निरीक्षण किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, वृत्ताधिकारी मनीष शर्मा, महावीर नगर थाना प्रभारी रमेश कविया और आरके पुरम थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मारू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद टीमों ने इंदौर, उज्जैन, नासिक और शिरडी में लगातार दबिश दी। अंततः इंदौर के भंवरकुआ चौराहे से चारों आरोपियों को डिटेन कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर कार भी बरामद कर ली गई है।

गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ मारपीट, हत्या और आर्म्स एक्ट के 21 मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें मोहित जैन के खिलाफ 14, आर्यन के खिलाफ 1, कृष्णा के खिलाफ 4 और राहुल के खिलाफ 2 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Previous
Next

Related Posts