Friday, 18 April 2025

कोटा में स्कूटर हटाने के विवाद ने ली जान, मैकेनिक के नौकर की हत्या, परिजनों का धरना, प्रशासन ने दिया आश्वासन


कोटा में स्कूटर हटाने के विवाद ने ली जान, मैकेनिक के नौकर की हत्या, परिजनों का धरना, प्रशासन ने दिया आश्वासन

कोटा जिले के महावीर नगर थाना क्षेत्र में अहिंसा सर्किल के पास मामूली विवाद ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें एक मैकेनिक के नौकर सुरेंद्र जाटव की मौत हो गई। विवाद की शुरुआत दुकान के बाहर खड़े स्कूटर को हटाने को लेकर हुई कहासुनी से हुई थी, जो जल्द ही हाथापाई और फिर हमले में बदल गई। कार सवार बदमाशों ने डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें सुरेंद्र की मौत हो गई और दुकान मालिक इश्तियाक मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवक स्कूटर हटाने को कह रहे हैं और फिर कहासुनी के बाद हमला करते हैं। घटना के बाद सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इश्तियाक का इलाज अभी न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

मृतक सुरेंद्र के परिजनों ने शुक्रवार को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट नंबर 4 पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए,सुरेंद्र की पत्नी को नौकरी मिले,और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की।

सुरेंद्र जाटव दो भाइयों में बड़ा था, पिछले 3-4 वर्षों से मैकेनिक के रूप में कार्यरत था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा हैं। उसके ऊपर हाउस लोन भी चल रहा था। परिजनों ने लोन की पेनल्टी माफ करने की मांग भी की है।

एडीएम कृष्णा शुक्ला ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया और प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी,
सुरेंद्र की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नौकरी दिलाने का प्रयास होगा,और बैंक से बात कर लोन की पेनल्टी माफ करवाई जाएगी।

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि विवाद केवल स्कूटर हटाने को लेकर हुआ था, फिलहाल हत्या के पीछे अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts