सवाई माधोपुर। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों निजी यात्रा पर रणथंभौर में हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क की सफारी के दौरान बाघिन टी-84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां न केवल नजदीक से देखीं बल्कि उन्हें अपने कैमरे में भी कैद किया।
राहुल गांधी बुधवार रात अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद फ्लाइट से जयपुर पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से रात लगभग 10 बजे रणथंभौर पहुंचे। उनके काफिले के गुजरते समय रणथंभौर सर्किल पर यातायात को एकतरफा रोक दिया गया।
राहुल गांधी ने होटल शेर बाग में रात्रि विश्राम किया, जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। गुरुवार सुबह की सफारी में वे जोन नंबर 2 में पार्क भ्रमण के लिए निकले, जहां उन्होंने बाघों की टाइगर फैमिली के साथ शानदार पल बिताए।
बाघिन टी-84 एरोहेड और उसके शावकों की मस्ती देखकर राहुल गांधी खुश नजर आए और पूरे क्षण को कैमरे में कैद किया।
गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से पुराना जुड़ाव रहा है। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी वर्ष में कई बार परिवार के साथ यहां भ्रमण पर आती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव रहा है।
राहुल गांधी की इस यात्रा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।