Tuesday, 18 March 2025

जोधपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बयान: लाउडस्पीकर विवाद, रेवंतराम डांगा के आरोप और डोटासरा के बयान पर दी प्रतिक्रिया


जोधपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बयान: लाउडस्पीकर विवाद, रेवंतराम डांगा के आरोप और डोटासरा के बयान पर दी प्रतिक्रिया

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में लाउडस्पीकर विवाद, विधायक रेवंतराम डांगा के आरोप, किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रेवंतराम डांगा के आरोपों पर बोले बैरवा

खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनके विकास कार्यों को अटकाया जा रहा है, जबकि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के कामों को तवज्जो दी जा रही है। इस पर बैरवा ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री बिना भेदभाव के 200 विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। राजस्थान में जो सोचा नहीं था, उससे भी अच्छा काम हो रहा है। मुख्यमंत्री के पास हर समस्या का समाधान है।"

लाउडस्पीकर विवाद पर प्रतिक्रिया

जयपुर के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर के तेज आवाज से माइग्रेन और परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानी का मुद्दा उठाया था। इस पर बैरवा ने कहा, "वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति में रहने वाले लोग हैं।"

पुलिसकर्मियों के मेस बहिष्कार पर बोले बैरवा

राजस्थान पुलिसकर्मियों के मेस बहिष्कार को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थन किया था, जबकि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर सवाल उठाए। इस पर बैरवा ने कहा, "किरोड़ी लाल मीणा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा जो कह रहे हैं, वह गलत है।"

    Previous
    Next

    Related Posts