होलिका दहन से कुछ घंटे पहले चित्तौड़गढ़ जिले के मेवदा गांव में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 7 साल का राहुल जाटिया खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया। घटना दोपहर 1 बजे बैरवा बस्ती में हुई। सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू टीम ने पाया कि राहुल बोरवेल में 7 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। उसने हाथ-पैर फैला रखे थे, जिससे वह और नीचे नहीं गिरा। बचाव टीम ने बोरवेल के समानांतर खुदाई कर 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बाहर निकालते ही राहुल को कपासन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई। परिजनों ने प्रशासन, तहसीलदार और बचाव दल का आभार प्रकट किया।
यह चित्तौड़गढ़ जिले का पहला मामला है, जब बच्चा खुले बोरवेल में गिरा। सरकार के आदेशों के बावजूद अब भी कई खुले बोरवेल बंद नहीं किए गए। इस घटना के बाद उम्मीद है कि प्रशासन खुले बोरवेल को जल्द बंद करने की कार्रवाई करेगा।