Monday, 24 February 2025

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का वॉकआउट, मंत्री की माफी पर गतिरोध जारी


राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का वॉकआउट, मंत्री की माफी पर गतिरोध जारी

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर माफी मांगने को तैयार नहीं है, जिससे विपक्ष को मजबूरन सदन छोड़ना पड़ा।

मंत्री की माफी पर सत्ता-विपक्ष में टकराव

विधानसभा में मुख्य विवाद इस बात पर बना हुआ है कि क्या मंत्री अविनाश गहलोत को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए या नहीं।

  • विपक्ष का तर्क: कांग्रेस का कहना है कि यदि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से माफी की मांग हो सकती है, तो विवाद की जड़ बने मंत्री अविनाश गहलोत को भी पहले माफी मांगनी चाहिए।

  • सत्ता पक्ष का तर्क: संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि डोटासरा ने सदन की कार्यवाही बाधित की, इसलिए उनसे ही खेद जताने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा, "एक सदस्य पूरे सदन को हाईजैक करना चाहता है, ऐसे में उसकी कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए। विपक्ष केवल हंगामा कर रहा है।"

डोटासरा का खेद, लेकिन माफी नहीं

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष हुई बैठक में सहमति बनी थी कि पीसीसी चीफ डोटासरा को डायस पर चढ़ने की घटना के लिए खेद व्यक्त करना होगा। हालांकि, डोटासरा ने इसे "खेदजनक" तो बताया लेकिन सीधे माफी नहीं मांगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह किया कि वे स्पष्ट रूप से खेद व्यक्त करें, लेकिन डोटासरा ने पहले मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मांगने की मांग कर दी। उन्होंने कहा, "पहले मंत्री अपनी टिप्पणी पर माफी मांगें, फिर मैं भी माफी मांग लूंगा।"

निलंबित विधायकों की बहाली पर भी संकट

इस गतिरोध के कारण कांग्रेस के 6 निलंबित विधायकों की बहाली भी अधर में लटक गई। जब तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनती, डोटासरा सहित निलंबित विधायक सदन में वापस नहीं आ सकेंगे।

कांग्रेस विधायकों का बहिष्कार जारी

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने बहिष्कार जारी रखते हुए पक्ष लॉबी में बैठक करने से भी इनकार कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि स्पीकर के चेंबर में वार्ता के दौरान कांग्रेस ने पूरे घटनाक्रम पर खेद प्रकट किया था, लेकिन जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस सदन में नहीं लौटेगी।

सत्ता पक्ष- विपक्ष की टकराहट बनी चुनौती

इस विवाद के कारण सदन में गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस मंत्री अविनाश गहलोत से माफी की मांग पर अड़ी हुई है, जबकि सत्ता पक्ष डोटासरा से माफी की उम्मीद कर रहा है। अब देखना यह होगा कि यह राजनीतिक गतिरोध कैसे सुलझता है और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से कब शुरू हो पाती है।

Previous
Next

Related Posts