Thursday, 13 March 2025

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग


दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5:30 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहमकर घरों से बाहर भागने लगेरिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली-एनसीआर ही रहाभूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी, जिससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कंपन महसूस हुआ। हालांकि, अब तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

पीएम मोदी ने की सतर्कता की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (ट्विटर) पर लिखा, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।"

लोगों में दहशत, बेड और खिड़कियां हिलने लगीं

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग गहरी नींद से जागकर बाहर निकलने लगे। कई सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे घरों की खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर हिलने लगे

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय बाद धरती ही भूकंप का केंद्र बनी। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

    Previous
    Next

    Related Posts