Wednesday, 05 February 2025

जयपुर में महिला की हत्या और लूट के आरोपियों की पुलिस परेड, लंगड़ाते हुए पहुंचे वारदात स्थल


जयपुर में महिला की हत्या और लूट के आरोपियों की पुलिस परेड, लंगड़ाते हुए पहुंचे वारदात स्थल

जयपुर के पॉश इलाके विद्याधर नगर में महिला सरोज बंसल (55) की लूट के लिए हत्या के मामले में पकड़े गए पांचों आरोपियों की गुरुवार को पुलिस ने परेड निकाली। परेड के दौरान दो आरोपी, जिनके पैर फ्रैक्चर हो गए थे, लंगड़ाते हुए चलते नजर आए।

पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल तक ले जाकर की तस्दीक
एसएचओ (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा (45), बजरंग लाल (50), दीन मोहम्मद (47), लक्की (23), और शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस (24) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में से लक्की और शाहरुख, पुलिस से भागने की कोशिश में गड्ढे में गिरने से घायल हो गए थे। उनके पैरों में फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर तस्दीक की कार्रवाई पूरी कराई।

बिजनेसमैन के घर को बनाया था निशाना
मुख्य आरोपी गोपाल शर्मा ने मृतक सरोज की देवरानी को मुंह बोली बहन बना रखा था। गोपाल को परिवार की बातचीत सुनने के बाद बिजनेसमैन गोविंद बंसल के घर में लूट की संभावना नजर आई। गोपाल ने अपने साथियों बजरंग लाल और दीन मोहम्मद के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।

गोविंद बंसल विद्याधर नगर के सी-ब्लॉक में अपनी पत्नी सरोज के साथ रहते थे। उनके तीन भाइयों के साथ स्टेशनरी और मेडिकल शॉप का बिजनेस है। वारदात के दिन 16 जनवरी की शाम, करीब 7:30 बजे, आरोपियों ने लूटपाट के दौरान सरोज बंसल की हत्या कर दी।

आरोपियों की पुलिस परेड
पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों की परेड कराई। इस दौरान लक्की और शाहरुख अंसारी को प्लास्टर चढ़े पैर के साथ लंगड़ाते हुए वारदात स्थल तक ले जाया गया। पुलिसकर्मियों ने सहारा देकर उन्हें घुमाया। उनके पीछे मास्टरमाइंड गोपाल और अन्य आरोपी भी मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि यह परेड केस की जांच को और मजबूत करने और वारदात की तस्दीक के लिए की गई। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Previous
Next

Related Posts