Wednesday, 05 February 2025

राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, 25 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार


राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, 25 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। 75 वर्षीय नौरंग यादव पिछले कुछ समय से ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। एम्स में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
निधन की खबर सुनते ही राजपाल यादव और उनके परिवार के सदस्य एम्स अस्पताल पहुंचे। राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 25 जनवरी को उनके पैतृक गांव बंडा के कुंडरा में किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है, और लोग उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
राजपाल यादव ने कहा, "मैं पिछले 10 दिनों से पापा के साथ ही था। शाहजहांपुर और दिल्ली के बीच आ-जा रहा था। एक दिन के लिए काम से विदेश गया, लेकिन तुरंत वापस आ गया। पापा को यूरिन इंफेक्शन हो गया था, और वह पहले से ही ब्रेन हेमरेज की बीमारी से पीड़ित थे। अब हम उन्हें गांव लेकर जा रहे हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।"

गांव में शोक और अंतिम विदाई की तैयारी: नौरंग यादव के निधन के बाद से उनके पैतृक गांव बंडा के कुंडरा में शोक का माहौल है। गांव के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। राजपाल यादव और उनके परिवार ने सभी शुभचिंतकों से इस कठिन समय में प्रार्थना और समर्थन की अपील की है।

    Previous
    Next

    Related Posts