भाजपा में संगठन के चुनावों के दौरान मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रदेश अपील समिति ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त कर दिया और 16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतरिम रोक लगा दी है।
गोविंद राम कुमावत (थानागाजी, अलवर दक्षिण)
विजेंद्र सिकरौदा (उज्जैन, भरतपुर)
प्रवीण दवे (भीनमाल नगर, जालौर)
जीवन सिंह (डबोक, उदयपुर देहात)
प्रताप परमार (पोसलिया, सिरोही)
जयपुर शहर: जलमहल, पौंड्रिक
जयपुर देहात: चौमूं नगर
भरतपुर: सेवर, रूदावल
सिरोही: डूंगरखेड़ा
अलवर दक्षिण: मालाखेड़ा
चूरू: रतनगढ़
बीकानेर शहर: रानीबाजार, जूनागढ़, पुराना शहर, जस्सूसर, नया शहर
बूंदी: इंद्रगढ़ ग्रामीण
हनुमानगढ़: संगरिया नगर
अनुचित उम्र: कुछ मंडल अध्यक्षों ने अपनी आयु अधिक दिखाकर निर्वाचन करवाया।
अनुभव की कमी: शिकायतों के अनुसार, कुछ निर्वाचित मंडल अध्यक्ष कभी भी मंडल के किसी पद पर नहीं रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया में अनियमितता: कुछ मंडलों में चुनावी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।
प्रथम दृष्ट्या शिकायतें सही पाई गई हैं, और जांच जारी है। अंतिम निर्णय जांच पूरी होने के बाद लिया जाएगा।भाजपा के वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी इस विवाद को गंभीरता से ले रहे हैं। अपील समिति का यह कदम पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।