चित्तौड़गढ़:शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को सांवलियाजी में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में घोषणा की कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछले कुछ समय से विधानसभा, लोकसभा और उपचुनावों के कारण तबादलों पर रोक लगी हुई थी। अब परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला करना उचित नहीं होगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्र हितों को प्राथमिकता देते हुए, बोर्ड परीक्षाओं के तुरंत बाद शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे।
राजस्थान सरकार ने 1 जनवरी से अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए थे।हालांकि, शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक जारी थी।शिक्षकों के तबादले पर रोक का मुख्य कारण परीक्षाओं का समय बताया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में राज्यभर के शिक्षक जुटे, जहां शिक्षकों ने अपने मुद्दे उठाए।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि छात्रों के शैक्षिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।