नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जयपुर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कंप्यूटर लैब संचालक, अभ्यर्थी और नकल कराने में मदद करने वाले अन्य सदस्य शामिल हैं। गैंग ऑनलाइन परीक्षा में ऐप के जरिए स्क्रीन शेयरिंग कर नकल करवा रही थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चेक, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। यह गैंग रेलवे भर्ती और एएसआई प्रमोशन टेस्ट जैसी परीक्षाओं में भी नकल कराने में शामिल रही है।
रेड के दौरान सबसे पहले नितेश कुमार (27) और सुमित सिंह (25) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शास्त्री नगर स्थित एसजेएम कॉलेज की कंप्यूटर लैब के जरिए नकल कराई जा रही थी। पुलिस ने लैब पर छापा मारा और वहां से संदीप कुमार (35), बलबीर (35) और कश्मीर झांझडिया (25) को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया है कि यह गैंग पहले भी रेलवे भर्ती परीक्षाओं और एएसआई प्रमोशन टेस्ट में नकल करवाने में लिप्त रही है। अब पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों और इससे जुड़े पेपरलीक नेटवर्क की जांच कर रही है।