Tuesday, 07 January 2025

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग गिरफ्तार


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग गिरफ्तार

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जयपुर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कंप्यूटर लैब संचालक, अभ्यर्थी और नकल कराने में मदद करने वाले अन्य सदस्य शामिल हैं। गैंग ऑनलाइन परीक्षा में ऐप के जरिए स्क्रीन शेयरिंग कर नकल करवा रही थी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चेक, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। यह गैंग रेलवे भर्ती और एएसआई प्रमोशन टेस्ट जैसी परीक्षाओं में भी नकल कराने में शामिल रही है।

रेड के दौरान कैसे पकड़े गए आरोपी?: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एसओजी को ऑनलाइन नकल के जरिए परीक्षाओं में चीटिंग की सूचना मिली थी। इसके बाद वैदिक कॉलेज (मानसरोवर), आईटी इंफ्रा (कूकस), हेरिटेज वायुना स्कूल (खातीपुरा), जेएनएम नर्सिंग कॉलेज (कालवाड़ रोड), लॉरेंस स्कूल (मानसरोवर), टैगोर भारती स्कूल (मानसरोवर) जैसे परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई।

रेड के दौरान सबसे पहले नितेश कुमार (27) और सुमित सिंह (25) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शास्त्री नगर स्थित एसजेएम कॉलेज की कंप्यूटर लैब के जरिए नकल कराई जा रही थी। पुलिस ने लैब पर छापा मारा और वहां से संदीप कुमार (35), बलबीर (35) और कश्मीर झांझडिया (25) को गिरफ्तार किया।

जब्त सामान:पुलिस ने 1,68,500 रुपए नकद,6 एडमिट कार्ड,7 साइन किए हुए खाली चेक,3 लैपटॉप,WI-FI राउटर और चार्जर,1 प्रिंटर स्कैनर और पावर केबल,2 माउस 1 इंटरनेट केबल जब्त किया है।

कैसे होती थी नकल?; गैंग परीक्षा के दौरान कंप्यूटर लैब से स्क्रीन शेयरिंग ऐप का उपयोग करके प्रश्नपत्र को हल करवाती थी। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पेमेंट के जरिए चीटिंग की सुविधा दी जाती थी।

जांच में सामने आया है कि यह गैंग पहले भी रेलवे भर्ती परीक्षाओं और एएसआई प्रमोशन टेस्ट में नकल करवाने में लिप्त रही है। अब पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों और इससे जुड़े पेपरलीक नेटवर्क की जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts