न सिर्फ कला ,सहित्य बल्कि अब टोंक का फिल्मी दुनिया में भी नाम बढ़ रहा है ,यहीं के निवासी गोपाल नटराज भी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के रूप में हाथ आजमा रहे है। इससे पहले वे आठ दस साल से कोरियोग्राफर के रूप मे काम कर रहे थे। गोपाल नटराज महिला के संघर्ष आधारित राजस्थानी फिल्म बनाकर लोगों के सामने नारी की महता व उसके त्याग को आगे लाना चाहते है। इस फिल्म में टोंक के कलाकारों ने भी काम किया है ।
महिला संघर्ष आधारित गोपाल नटराज की राजस्थानी फिल्म फरवरी 2025 तक रिलीज होगी, इससे निश्चित रुप से टोंक का नाम रोशन. होगा। इस फिल्म में टोंक के कई दृश्य नजर आएंगे हाल ही में इसकी शूटिंग में हुई। गोपाल नटराज ने बताया कि इस फिल्म में रूढ़िवादी परंपराओं के विरुद्ध एक नारी के संघर्ष की यह कहानी है। सारा समाज उसके खिलाफ खड़ा हो गया ,यहां तक कि उसके अपनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया , लेकिन वह न तो टूटी और ना ही झुकी। टोंक निवासी जी.नटराज के निर्देशन में बनी अपकमिंग राजस्थान फिल्म है नटराज इस मूवी से राजस्थानी फिल्मों में डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहें है।
नटराज लंबे समय से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से कोरियोग्राफर , स्क्रीनप्ले राइटर और गीतकार के रूप जुड़े हुए हैं, अब वे निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। नटराज ने बताया कि फिल्म अब रिलीज होने को है जल्दी ही इसका टाइटल और फर्स्ट लुक लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके बाद म्यूजिक और ट्रेलर रिलीज करेंगे ,सब कुछ योजनानुसार हुआ तो फिल्म फरवरी के आखिरी में या मार्च के प्रथम सप्ताह तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जाएगी। मूवी में राजस्थान की फेमस डांसर सिस्टर्स हंसा रंगीली और राखी रंगीली , विशा पाराशर , रिया सैनी, प्रतिष्ठा ठाकुर ,शिवराज गुर्जर ,मुकेश छैला ,सिकंदर चैहान ,अभिषेक शर्मा, महेंद्र शर्मा, संतोष कंवर , वंदना शर्मा, फाबिया अंसारी और भावना शेखावत आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माता बेनी प्रसाद गुर्जर और अजय सैनी हैं, संवाद शिवराज गुर्जर व रागिनी गुप्ता ने लिखे हैं। डीओपी विकास सक्सैना है, एडिटिंग महेंद्र तंवर ने की है साथ ही क्रिएटिव डायरेक्टर डीडी गुप्ता , एसोसिएट डायरेक्टर प्रमोद आर्य हैं। गीत मनीष शर्मा के हैं और संगीत श्रेया पालीवाल व नट्टी शर्मा ने दिया है। वीएफएक्स और डीआई मुकेश खन्ना ने की है।