टोंक जिले के बरौनी पुलिस थानांतर्गत पहाड़ी गांव के समीप गौकशी से गुस्साए गौ सेवकों ने शुक्रवार को टोंक पहुंच करके घंटाघर सर्किल पर जाम लगा करके प्रदर्शन किया। साथ ही धरने पर बैठ गए वही गुस्साए गौ सेवकों ने टायर जला करके नाराजगी व्यक्त की। बाद में एसडीएम टोंक हुकमीचंद रोहलानिया,एडिशनल एसपी ब्रजेश भाटी ने नाराज लोगों से समझाईश की आखिर करीबन चार घंटे बाद देर शाम को खालिद पुत्र सादिक अब्बासी ( 26) निवासी शेरु भाई की गली तालकटोरा थाना कोतवाली टोंक, साजिद पुत्र मकसूद पठान मुसलमान ( 40 ) निवासी बहीर पायगा थाना कोतवाली टोंक को गिरफ्तार किए जाने तथा शेष लिप्त आरोपियों को जल्दी ही पकड़े जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।जिस दौरान पुलिस उपाधीक्षक टोंक राजेश विद्यार्थी,कोतवाली टोंक पुलिस थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव,पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह तथा सदर पुलिस थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरौनी पुलिस थानांतर्गत नेशनल हाईवे 52 जयपुर कोटा के पहाड़ी गांव के पास एक निजी फॉर्म हाउस के समीप 31 दिसंबर की रात को अज्ञात कुछेक लोगों ने वहां गौ कशी की थी। जिसका पता गुरुवार की देर शाम को भाजपा युवा मोर्चा टोंक के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा सहित गौ सेवकों को चला तो वह घटनास्थल पहुंच गए।साथ ही बरौनी पुलिस को सूचना दी तो थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह भी पुलिस जाप्ता सहित घटनास्थल पहुंचे।जिसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को मिली तो प्रशासन हरकत में आ गया जिसने गौकशी का मामला दर्ज करके जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुलिस टीम गठित की तथा जांच निवाई पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय शर्मा को सौंपी।वहीं घटना स्थल से एफएसएल टीम ने सैंपल लिए है।इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा टोंक के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों गौ सेवक अपने साथ मृत गाय के अवशेष लेकर शुक्रवार को टोंक पहुंच गए जिन्होंने घंटाघर सर्किल के चारों तरफ रास्ता रोक करके प्रदर्शन किया । जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई पुलिस को गांधी पार्क गोपालजी का मंदिर तथा सुभाष बाजार से पटेल सर्किल की तरफ वाहनों को निकालना पड़ा।जिस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे,महामंत्री दीपक संगत,अमित छामुनिया भी वहां मौजूद रहे।