ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 135/6 का स्कोर बना लिया है। मार्नस लाबुशेन ने 105 गेंदों पर टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 72 रन बनाए थे। फिलहाल वह और पैट कमिंस क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 239 रन की हो चुकी है।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उन्होंने सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट किया। भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की है, और जीत की संभावना बढ़ा दी है।