Friday, 27 December 2024

IND vs AUS 4th Test: भारत 164/5, जायसवाल और कोहली आउट, भारतीय टीम मुश्किल में


IND vs AUS 4th Test: भारत 164/5, जायसवाल और कोहली आउट, भारतीय टीम मुश्किल में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 164 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिससे भारत अभी भी 310 रन पीछे है।

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 82 रन बनाए लेकिन वह दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली ने 36 रन बनाए, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पवेलियन लौटाया। जायसवाल के रन आउट पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर और दीप दास गुप्ता ने अलग-अलग राय व्यक्त की। मांजरेकर ने इसे जायसवाल की गलती माना, जबकि दास गुप्ता ने उनका बचाव किया।

तीसरे दिन भारत की उम्मीदें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर टिकी होंगी। यह मैच भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बेहद अहम है।

संक्षिप्त स्कोर:

  • ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 474/10
  • भारत (पहली पारी): 164/5 (46 ओवर)
  • यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36, स्कॉट बोलैंड 1/27

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 51 रन बनाए। रोहित शर्मा (3) और केएल राहुल (24) आउट हो गए, जबकि यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक (140) लगाया, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा को तीन, आकाश दीप को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।

भारतीय टीम ने 8 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, जब रोहित शर्मा पैट कमिंस की गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। राहुल को कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी 423 रन पीछे है।

    Previous
    Next

    Related Posts