जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड पर वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के दौरान 58 वर्षीय पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ का हार्ट अटैक से निधन हो गया। यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग करते हुए अचानक मैदान पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यश गौड़ राजस्थान के बेहतरीन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसरों में गिने जाते थे। 80 के दशक में उन्हें राजस्थान रणजी टीम में चयन का मौका मिला, लेकिन कभी प्लेइंग-11 में नहीं खेल सके। उनके आकस्मिक निधन से जयपुर और राजस्थान का क्रिकेट समुदाय शोक में है।