मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। 19 वर्षीय डेब्यूटांट सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में 60 रन बनाए और रवींद्र जडेजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। ख्वाजा ने भी 57 रनों की अहम पारी खेली।
मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए और स्टीव स्मिथ के साथ पारी को संभाला। स्मिथ ने अब तक 68 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया है।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया, जबकि भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया।
भारत के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को दबाव में डाला। दूसरे दिन भारत को स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस की साझेदारी को जल्द तोड़ने की जरूरत होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लंच ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए। जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाज भी कोंस्टास के सामने प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140/1 है।
यह चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए इस मैच में जीत और पांचवें टेस्ट को ड्रॉ करना होगा।
भारत ने मेलबर्न में अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत, 8 में हार और 2 ड्रॉ रहे हैं। बॉक्सिंग डे पर भारत ने यहां 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत दर्ज की है। इस बार टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरी है।
ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास को नेथन मैक्सवीनी की जगह और स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह शामिल किया है।
भारत के लिए यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी अहम है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया मेलबर्न में अपना प्रदर्शन बेहतर कर पाती है या नहीं।